किसी की उतरी टोपी, किसी का उखाड़ा तंबू, जदयू का तीर लगा निशाने पर- जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार।!

किसी की उतरी टोपी, किसी का उखाड़ा तंबू, जदयू का तीर लगा निशाने पर- जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार।!


 बक्सर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. नीरज कुमार ने कहा कि केवल पटना शहर में लालू के पास 43 बिगहा 12 कट्ठा 16 धुर जमीन है, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान शराब की कंपनियों से इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर 46 करोड़ 64 लाख की उगाही की गई थी. शराबबंदी खत्म करने का इन्होंने आश्वासन दिया था, जिसका पूरा कच्चा चिट्ठा हमारे पास है.

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की जनता उनको मौका नहीं देगी, जो 420 का आरोपी है, ईडी के केस का आरोपी है, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी है. क्या बिहार की जनता वह दिन देखना चाहती है कि कोर्ट में हाजिरी लगे कि तेजस्वी यादव, पिता लालू यादव, हाजिर हो. वह दिन बिहार की जनता को मंजूर नहीं है. इनके पिता 24 नवंबर 2005 से जाप कर रहे हैं. पूजा पाठ करवा रहे हैं, जो बार-बार कह रहे थे कि इस बार तो चाचा गए, चाचा तो ऐसा लपेट लिए की बेटा चारों खाना चित हो गया. समझ लीजिए इनको लोकसभा में चार सीट ही आई थी और विधानसभा में चारों सीट हार गए.

वहीं सुधाकर सिंह के लाठी वाले बयान पर नीरज कुमार ने हमला बोलते हुए कहा कि पापड़ पहलवान है न, इन पर धान अभिप्राप्ति का मुकदमा है. आप सरकार के राजकोष के खजाने का पैसा बैंक में जमा कीजिए. आप पर आरोप है, नहीं तो कहिए कि मेरे ऊपर गलत आरोप है, किसानों का माल डकार गए और अब कह रहे हैं कि हम समाजवादी हैं. जगदानंद भी देख रहे हैं कि लालू यादव का परिवार सिर्फ आनंद में लगा है, तो हम भी अपना सब परिवार को चुनाव लड़ाएंगे. जनता ने टोपी उतार दी. पिछली बार तो तेजस्वी ने मुरेठा बांधा था, वह उतर गया. तो टोपी पहनी, अब टोपी उतार लिए अब मातम का बैंड बजाओ. बिहार में कोई उपाय नहीं है

वहीं नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक बक्सर के नेता हैं, जिनके सिर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ था तो वह प्रशांत किशोर बन गए और नीतीश कुमार ने जैसे ही हाथ खींच लिया, वह राजनीति के किशोर बन गए. इन्होंने अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन अप्लाई किया 2022 में सिख टाइम्स नाम के अखबार में इन्होंने विज्ञप्ति भी दिया, वह कौन आदमी है. बिहार में पद यात्रा किया. आपके फरेब को लोग जान गए हैं, इस रूप में जान गए हैं कि आप तो तंबू लगाएं थे सब जगह. नीरज कुमार ने कहा कि किसी की टोपी उतर गई किसी का तंबू उखड़ गया. हमारा तीर निशाने पर लगता है. लालटेन चकनाचूर हो गया. एनडीए का अभी और विस्तार करेंगे.

0 Response to "किसी की उतरी टोपी, किसी का उखाड़ा तंबू, जदयू का तीर लगा निशाने पर- जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार।!"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article