"इतना क्यों गिर गए राजद सांसद अभय कुशवाहा ?......"  #rjd #abhaykushwaha #latestnews #news #breakingnews #biharnews

"इतना क्यों गिर गए राजद सांसद अभय कुशवाहा ?......" #rjd #abhaykushwaha #latestnews #news #breakingnews #biharnews


 YouTube video link....https://youtu.be/WRk67-lK3EI

"इतना क्यों गिर गए राजद सांसद अभय कुशवाहा?......"


बिहार के गया जिले में एक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक अनहोनी घटित हुई, जब मंच धड़ाम से गिर पड़ा! इस हादसे ने सबको चौंका दिया, खासकर जब इसमें राजद के सांसद अभय कुशवाहा भी शामिल थे। क्या हुआ था? आइये जानते हैं पूरी कहानी:


सोमवार को आयोजित एक निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अभय कुशवाहा मंच पर बैठे हुए थे। लेकिन तभी अचानक मंच का एक हिस्सा टूट गया और वे गिर पड़े। साथ ही, मंच पर बैठे अन्य लोग भी इस हादसे का शिकार हुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरते हुए मंच से सभी लोग घबराए हुए थे। लेकिन एक राहत की बात ये है कि इस हादसे में सांसद या किसी और को गंभीर चोट नहीं आई।


मंच टूटने का कारण बताया जा रहा है कि उस पर अत्यधिक लोग चढ़ गए थे, जिससे उसका वजन सहन नहीं कर पाया। सांसद अभय कुशवाहा ने मंच के निर्माण में हुई लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है और इस मामले की सख्त जांच की बात की है।


तो, यह घटना भले ही चौंकाने वाली रही, लेकिन अंत में सब सुरक्षित रहे। हालांकि, यह हादसा एक सबक भी देता है कि कार्यक्रमों में मंच की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो।

0 Response to ""इतना क्यों गिर गए राजद सांसद अभय कुशवाहा ?......" #rjd #abhaykushwaha #latestnews #news #breakingnews #biharnews "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article