बिहार को मिल गयी पहली बड़ी सौगात मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान !...."  #budget #budget2025 #budgetlive #pmmodi #nirmalasitharaman #nitishkumar #latestnews #news #breakingnews #biharnews

बिहार को मिल गयी पहली बड़ी सौगात मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान !...." #budget #budget2025 #budgetlive #pmmodi #nirmalasitharaman #nitishkumar #latestnews #news #breakingnews #biharnews


 YouTube video link....https://youtu.be/sRg9acXUHrQ

"बिहार को मिल गयी पहली बड़ी सौगात मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान!...."

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को बिहार में मखाना बोर्ड की घोषणा की, जिसका उद्देश्य राज्य में मखाना उत्पादन और प्रसंस्करण को बेहतर बनाना है। इस पहल से किसानों को खास ध्यान मिलेगा, जिससे मखाना के उत्पादन में वृद्धि और गुणवत्ता में सुधार होगा। 

सीतारमण ने इस बजट में राष्ट्रीय मिशन का भी ऐलान किया, जिसके तहत उच्च उपज वाले बीजों का विकास होगा। इससे देशभर में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में सुधार होगा।

बजट में प्रस्तावित विकास योजनाएं 10 प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह कदम सभी वर्गों के लिए समग्र विकास को सुनिश्चित करने का प्रयास हैं

निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पिछले 10 वर्षों के विकास और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को और मजबूत किया है।



वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में सबका विकास को साकार करने के लिए कार्य करेगा और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा। इस दिशा में सरकार की योजनाएं भारत के हर नागरिक की खुशहाली के लिए समर्पित होंगी।


इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम मिलने की संभावना है, और विशेष रूप से किसानों को सुधार और अवसर की दिशा में एक मजबूत कदम दिखाई दे रहा है।

0 Response to "बिहार को मिल गयी पहली बड़ी सौगात मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान !...." #budget #budget2025 #budgetlive #pmmodi #nirmalasitharaman #nitishkumar #latestnews #news #breakingnews #biharnews "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article