हिन्दू को मुस्लिमो ने किया बंद पप्पू यादव ने भी साधी चुप्पी?

हिन्दू को मुस्लिमो ने किया बंद पप्पू यादव ने भी साधी चुप्पी?


 YouTube video link....https://youtu.be/9e_9yE2gZ18

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव जब से लोकसभा चुनाव जीते हैं, तब से वे हर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर बेबाकी से बयान देने के लिए चर्चा में रहते हैं। अमेरिका से अवैध अप्रवासियों की वापसी हो, रूस-यूक्रेन युद्ध हो या फिर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा—हर जगह पप्पू यादव की प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।** रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता के विवादित बयान पर भी उन्होंने कांग्रेस के कट्टर समर्थक की तरह पार्टी का बचाव किया। लेकिन जब बात **अपने ही लोकसभा क्षेत्र पूर्णिया** की आती है, तो सांसद साहब का बयान कहीं सुनाई नहीं देता।  

पूर्णिया के बायसी प्रखंड के शादीपुर भुटहा गांव के शर्मा टोली में 150 हिंदू परिवारों के साथ ऐसा कुछ हो रहा है, जिससे उनकी जिंदगी थम सी गई है। गांववालों का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उनके घरों तक जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है अब गांव के लोग बाहर नहीं आ सकते और जो बाहर गए थे, वे अंदर नहीं जा पा रहे हैं।*

रास्ते बंद किए जाने के कारण गांव के बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है, क्योंकि वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। *लोगों ने रास्ता खरीदने के लिए 10 लाख रुपये तक दिए थे, लेकिन मुस्लिम समाज के दबाव के कारण जमीन मालिक ने पैसे लौटा दिए और रास्ता देने से इनकार कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि **अब उन्हें पूजा-पाठ करने और लाउडस्पीकर बजाने तक से रोका जा रहा है। इस विवाद को लेकर **शर्मा टोला के लोगों ने एसडीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां उनके पक्ष में फैसला आया। लेकिन बाद में सिविल कोर्ट ने यह फैसला बदलकर मुस्लिम पक्ष के पक्ष में सुना दिया।


अब पीड़ित हिंदू परिवारों ने **जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।** लेकिन इस पूरे विवाद पर **सांसद पप्पू यादव पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।**  


गांववालों ने*सांसद पप्पू यादव पर सीधा आरोप लगाया कि वे मुस्लिम वोटबैंक के कारण इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं।** ग्रामीणों का कहना है कि **अगर यही अन्याय मुस्लिम समाज के साथ हुआ होता, तो पप्पू यादव इसे संसद तक में मुद्दा बना देते।

राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलने वाले सांसद को अपने क्षेत्र की सुध कब आएगी?

पप्पू यादव देश और दुनिया की हर घटना पर अपनी राय रखते हैं। चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करनी हो, या फिर अंतरराष्ट्रीय मामलों में कूदना हो, वे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन जब बात उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र में हो रहे अन्याय की आती है, तो वे खामोश नजर आते हैं।


अब देखना यह होगा कि क्या पप्पू यादव इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हैं या फिर यह भी उनके राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनकर रह जाएगा?

0 Response to "हिन्दू को मुस्लिमो ने किया बंद पप्पू यादव ने भी साधी चुप्पी?"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article