Prashant Kishor का बड़ा ऐलान: बिहार में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन...!

Prashant Kishor का बड़ा ऐलान: बिहार में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन...!


YouTube video link....https://youtu.be/0eVsEaLlzag

**प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: बिहार में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, नेताओं पर जमकर बरसे PK**

बिहार में चुनावी हलचल तेज़ हो रही है और इसी बीच जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखे हमले किए। सभा में प्रशांत किशोर ने कई बड़े वादे भी किए, जो बिहार की सियासत में नई बहस छेड़ रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार का युवा रोजगार के लिए दिल्ली, पंजाब या महाराष्ट्र की ओर पलायन न करे। उन्होंने ऐलान किया कि जन सुराज की सरकार बनने पर राज्य के युवाओं को बिहार में ही नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। यही नहीं, उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिसंबर 2025 से राज्य के हर 60 वर्ष से ऊपर के नागरिक को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी।


अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बिहार में राशन कार्ड बनवाने से लेकर ज़मीन की रसीद लेने तक हर जगह घूस देनी पड़ती है। उन्होंने इसके लिए नेताओं और प्रशासनिक अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों से अपील की कि वे जाति या चेहरे नहीं, बल्कि भविष्य के लिए सोचकर वोट करें।


प्रशांत किशोर ने शिक्षा को लेकर भी एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरती, तब तक सरकार 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की प्राइवेट स्कूल की फीस खुद भरेगी, ताकि गरीब बच्चों को भी अच्छी और अंग्रेज़ी माध्यम की शिक्षा मिल सके।


नवादा में हुई इस जनसभा में प्रशांत किशोर को जबरदस्त जनसमर्थन मिला। हिसुआ मोड़, भगत सिंह चौक, प्रजातंत्र चौक जैसे कई इलाकों में उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। सभा में हज़ारों की संख्या में लोग जुटे और प्रशांत किशोर की बातों को गंभीरता से सुना।


राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो PK यानी प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में मुद्दों की नई परिभाषा गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वे जाति से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार की बात कर रहे हैं, जो राज्य की जनता को कहीं न कहीं आकर्षित कर रही है।


अब देखना होगा कि क्या ये वादे जनता के वोट में तब्दील हो पाएंगे, या फिर यह अभियान भी बाकी दलों की तरह वादों तक ही सिमट कर रह जाएगा। लेकिन इतना तय है कि प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में एक नई लहर तो ज़रूर खड़ी कर दी है।

0 Response to "Prashant Kishor का बड़ा ऐलान: बिहार में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन...!"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article