सांसद पप्पू यादव को कोर्ट से बड़ी राहत, 2015 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए बरी!
YouTube video link...https://youtu.be/AwDozS0blvI
**सांसद पप्पू यादव को कोर्ट से बड़ी राहत, 2015 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए बरी, पहलगाम हमले पर जताया गहरा दुख**
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को खगड़िया कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है। यह मामला करीब एक दशक पुराना था और लंबे समय से अदालत में लंबित था। सोमवार को खगड़िया के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) की अदालत में सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया गया।
दरअसल, 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव पर आरोप लगा था कि उन्होंने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रत्याशी मनोहर यादव के पक्ष में प्रचार किया था। यह प्रचार एक धार्मिक स्थल, मथार के दुर्गा मंदिर में किया गया था, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया था।
मामले की कई बार सुनवाई हुई, लेकिन अभियोजन पक्ष कोई पुख्ता साक्ष्य या गवाह अदालत में पेश नहीं कर सका। इस वजह से कोर्ट ने पप्पू यादव और मनोहर यादव को दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया। अदालत में पप्पू यादव की ओर से अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा की अनुपस्थिति में उनके जूनियर वकील रौशन कुमार ने पक्ष रखा।
**कोर्ट से निकलते ही पप्पू यादव का हमला, कहा- अब समय है सीधी कार्रवाई का**
कोर्ट परिसर से बाहर आने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार केवल बैठकें न करे, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ सीधी कार्रवाई करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान सिर्फ भौंक सकता है, लेकिन अब भारत को पीओके पर कार्रवाई करनी चाहिए।
पप्पू यादव ने कहा कि जब राहुल गांधी तक इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े हैं, तो केंद्र सरकार को राजनीतिक मतभेद भुलाकर कठोर निर्णय लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के हमले देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए गंभीर चुनौती हैं और जनता को अब सिर्फ बयान नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए।
**राजनीतिक रूप से क्या होगा असर?**
इस फैसले से पप्पू यादव को ना सिर्फ कानूनी राहत मिली है, बल्कि यह उनके राजनीतिक करियर के लिए भी एक सकारात्मक मोड़ साबित हो सकता है। लंबे समय से वह विपक्ष की भूमिका में जनता के मुद्दों को उठाते रहे हैं। ऐसे में अदालत द्वारा दोषमुक्त ठहराया जाना उनकी साख को और मजबूत कर सकता है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में वह किस भूमिका में नजर आएंगे—क्या वह अपनी पार्टी को फिर से संगठित करेंगे, या किसी नए गठबंधन की ओर कदम बढ़ाएंगे।
फिलहाल, यह साफ है कि पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं—इस बार कोर्ट से मिली राहत और देश की सुरक्षा को लेकर उनकी बेबाक राय के कारण।
---
0 Response to "सांसद पप्पू यादव को कोर्ट से बड़ी राहत, 2015 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए बरी!"
एक टिप्पणी भेजें