Lalu Yadav के करीबी पर शिकंजा: बिहार में ईडी की छापेमारी से सियासी तापमान बढ़ा!

Lalu Yadav के करीबी पर शिकंजा: बिहार में ईडी की छापेमारी से सियासी तापमान बढ़ा!


 YouTube video link....https://youtu.be/CD-u45YSl80

"लालू के करीबी पर शिकंजा: बिहार में ईडी की छापेमारी से सियासी तापमान बढ़ा"


बिहार की राजनीति में एक बड़ी सियासी घटनाक्रम सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। पटना, हाजीपुर, कोलकाता, वाराणसी और दिल्ली में चल रही इस छापेमारी के कारण बिहार की राजनीति में एक नया तूफान उठ सकता है।


आलोक मेहता पर यह छापेमारी वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में 85 करोड़ रुपये की घपलेबाजी के मामले में हो रही है। आरबीआई की रिपोर्ट के बाद हाजीपुर में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी, और अब ईडी इस मामले में बड़े कदम उठा रही है। पटना और वैशाली जिले में उनके सरकारी और निजी ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा महुआ के पास कोल्डस्टोरेज और मिर्जानगर गांव में भी ईडी की टीम पहुंच चुकी है।


इस छापेमारी के बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने तंज करते हुए कहा कि यह लालू और तेजस्वी की संगत का असर है, जिसके कारण आरजेडी के पूर्व मंत्री पर ईडी का शिकंजा कसा गया है। उनका कहना था कि इस कार्रवाई के बाद बिहार की राजनीति में एक नई दिशा आ सकती है। 


आलोक मेहता लालू यादव के करीबी माने जाते हैं और महागठबंधन सरकार में वे राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री रहे थे। उनकी सियासी पृष्ठभूमि के चलते इस छापेमारी को बिहार के राजनीतिक हलकों में बड़ा माना जा रहा है। पटना स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम के द्वारा 4 घंटे से ज्यादा समय से तलाशी की प्रक्रिया जारी है, और भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।


गौरतलब है कि यह मामला वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में हुए 85 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें आलोक मेहता का नाम उभरकर सामने आया है। इसके बाद से ही उनके खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। पटना और हाजीपुर के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में चल रही इस छापेमारी को लेकर सियासी गलियारों में कई चर्चाएं हो रही हैं।


अब यह देखना होगा कि ईडी की इस कार्रवाई का असर बिहार की राजनीति पर क्या पड़ता है। क्या यह कार्रवाई आलोक मेहता के लिए और भी मुश्किलें खड़ी करेगी?

0 Response to "Lalu Yadav के करीबी पर शिकंजा: बिहार में ईडी की छापेमारी से सियासी तापमान बढ़ा!"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article