बिहार में 'जंगलराज' पर सियासी महाभारत! PM मोदी के बयान से तिलमिलाई RJD, मनोज झा का करारा पलटवार
YouTube video link....https://youtu.be/M7RtE8Z0qac
### **बिहार में ‘जंगलराज’ पर सियासी संग्राम! PM मोदी के वार पर RJD का पलटवार, मनोज झा ने दिया करारा जवाब**
बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में अपने संबोधन के दौरान ‘जंगलराज’ का जिक्र किया, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई। पीएम मोदी के इस बयान पर आरजेडी ने कड़ा पलटवार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज झा ने न केवल पीएम मोदी के बयान को गलत बताया, बल्कि उनसे इतिहास और समाजशास्त्र पढ़ने की नसीहत भी दे डाली।
### **क्या कहा था पीएम मोदी ने?**
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 19वीं किस्त जारी करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि जब बिहार में ‘जंगलराज’ था, तब किसानों के लिए बहुत कम बजट रखा जाता था, लेकिन एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला है। पीएम मोदी ने कहा, **"जंगलराज वाले सरकार में थे तो उन्होंने खेती के लिए जितना बजट रखा था, उससे कई गुना ज्यादा पैसा हमारी सरकार ने सीधे किसानों के खाते में भेजा। यह काम कोई भ्रष्टाचारी सरकार नहीं कर सकती। यह काम वही सरकार कर सकती है जो किसान कल्याण के लिए समर्पित है।"**
उन्होंने आगे कहा, **"कांग्रेस हो या जंगलराज वाले, इनके लिए किसानों की तकलीफ कोई मायने नहीं रखती। जो लोग पशुओं का चारा तक खा सकते हैं, वे किसानों की स्थिति सुधारने की बात नहीं कर सकते।"**
### **मनोज झा का करारा जवाब – ‘इतिहास और समाजशास्त्र पढ़ें पीएम मोदी’**
पीएम मोदी के इस बयान पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, **"जब चुनाव नजदीक आते हैं तो प्रधानमंत्री जी अपना वैचारिक और भाषाई संतुलन खो देते हैं। बिहार के इतिहास और समाजशास्त्र को समझे बिना जंगलराज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना उचित नहीं है।"**
उन्होंने आगे कहा, **"अगर उत्तर भारत में लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर न होते तो शायद आपकी अपनी पार्टी भी आपको सम्मान नहीं देती। बिहार के किसान अलग तरह की समस्याओं से जूझते हैं, लेकिन सरकार उनकी मदद करने की बजाय सिर्फ बयानबाजी कर रही है।"**
### **बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं?**
मनोज झा ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा, **"अगर आपकी सरकार सच में बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देती? हम गुजरात की तरह खड़े होना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार की नीयत में ही खोट है।"**
### **जंगलराज पर पहले भी भिड़ चुके हैं बीजेपी और आरजेडी**
बिहार की राजनीति में ‘जंगलराज’ एक बड़ा मुद्दा रहा है। बीजेपी लंबे समय से आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज कहती आई है। पार्टी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार में अपराध का बोलबाला था। वहीं, आरजेडी इसे एक जातिगत राजनीति से जोड़ा हुआ मुद्दा बताती है।
इससे पहले भी जब नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए थे, तब बीजेपी ने बार-बार जंगलराज का मुद्दा उठाया था। अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, तो बीजेपी ने एक बार फिर इस मुद्दे को उछाल दिया है, जिस पर आरजेडी आक्रामक प्रतिक्रिया दे रही है।
### **सियासी लड़ाई और तेज होगी!**
बिहार में सियासी पारा चढ़ चुका है। बीजेपी और आरजेडी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। पीएम मोदी ने जहां जंगलराज को लेकर विपक्ष पर तंज कसा, वहीं आरजेडी ने इसे चुनावी चाल करार दिया है। आने वाले दिनों में इस बयानबाजी की लड़ाई और तेज होने की संभावना है। अब देखना होगा कि बिहार की जनता किस पर भरोसा जताएगी—एनडीए के विकास मॉडल पर या फिर आरजेडी के सामाजिक न्याय के एजेंडे पर?
0 Response to " बिहार में 'जंगलराज' पर सियासी महाभारत! PM मोदी के बयान से तिलमिलाई RJD, मनोज झा का करारा पलटवार"
एक टिप्पणी भेजें