बिहार में राष्ट्रगान पर सियासी संग्राम!RJD का नीतीश पर करारा वार'जन गण मन नहीं, कुर्सी कुर्सी जय हे! #nitishkumar #tejashwiyadav #rjd #bjp #jdu #news #breakingnews #breakingnews #biharnews #biharpolitics
YouTube video link...https://youtu.be/oJHhC6U_Dgs
**बिहार में राष्ट्रगान विवाद पर सियासी भूचाल! नीतीश पर हमलावर RJD, पोस्टर वार से गरमाई राजनीति**
बिहार की राजनीति में इन दिनों राष्ट्रगान को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए है। राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार के व्यवहार को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं और अब इस विवाद ने पोस्टर वार का रूप ले लिया है। पटना की दीवारों पर RJD के पोस्टरों की बाढ़ आ गई है, जिनमें मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया गया है। ताजा पोस्टर में नीतीश कुमार को एक कार्टून के रूप में डांस करते हुए दिखाया गया है, और उस पर लिखा गया है— *"जन गण मन अधिनायक जय हे नहीं, कुर्सी कुर्सी जय हे!"* विपक्ष इसे लोकतंत्र और संविधान का अपमान बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दल इसे सियासी नौटंकी करार दे रहा है।
इससे पहले भी RJD ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा था— *"नायक नहीं, मैं खलनायक हूं!"* पोस्टर विवाद के बीच शनिवार को RJD कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन भी किया। तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक सेहत पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की हालत ठीक नहीं है और उन्हें अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। विपक्ष इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा हथियार बनाने की फिराक में है।
वहीं, सत्तारूढ़ NDA इस पूरे मामले को विपक्ष की साजिश करार दे रहा है। जदयू के प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की छवि को धूमिल करने के लिए विपक्ष हताशा में इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 20 सालों तक बिहार की सत्ता संभालने वाले नीतीश कुमार को राष्ट्रगान का सम्मान सिखाने की जरूरत नहीं है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद सिर्फ एक बहाना है, असली मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव है। RJD इस मुद्दे को जनता के बीच भुनाने की कोशिश में जुटी है, जबकि NDA इसे बेवजह का हंगामा बताकर पल्ला झाड़ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद कितना लंबा चलता है और इसका बिहार की सियासत पर क्या असर पड़ता है।
0 Response to "बिहार में राष्ट्रगान पर सियासी संग्राम!RJD का नीतीश पर करारा वार'जन गण मन नहीं, कुर्सी कुर्सी जय हे! #nitishkumar #tejashwiyadav #rjd #bjp #jdu #news #breakingnews #breakingnews #biharnews #biharpolitics "
एक टिप्पणी भेजें