कोसी और सीमांचल में कांग्रेस को ज्यादा सीटें दे महागठबंधन — पप्पू यादव ने बताई खास वजह!
YouTube video link....https://youtu.be/g156QqaXojw
बिहार में सियासी हलचल एक बार फिर तेज़ हो गई है, खासतौर पर कोसी और सीमांचल इलाके को लेकर। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महागठबंधन के नेताओं के सामने एक अहम मांग रखी है। पप्पू यादव ने साफ-साफ कहा है कि कोसी और सीमांचल इलाके में कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीटें दी जाएं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में हमेशा से कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही है और यहां की राजनीति जाति और धर्म से ऊपर उठकर होती है। पप्पू यादव ने यह बात पूर्णिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही, जहां उन्होंने अपने साफ शब्दों में बताया कि अगर एनडीए को इस इलाके में हराना है, तो कांग्रेस को मजबूती से मैदान में उतारना ही होगा।
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में कोसी और सीमांचल से आरजेडी को कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई थी। यही वजह है कि उन्होंने आरजेडी के नेताओं से अपील की कि इस बार जाति-धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर सोचें और कोसी, सीमांचल व मिथिलांचल में कांग्रेस को ज्यादा मौके दिए जाएं। उनका मानना है कि कांग्रेस इस क्षेत्र में मजबूत लड़ाई लड़ सकती है और महागठबंधन को विजय दिला सकती है।
इतना ही नहीं, पप्पू यादव ने क्षेत्रीय दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मौजूद क्षेत्रीय पार्टियां केवल कांग्रेस पर दबाव बनाने का काम करती हैं, लेकिन जब असली लड़ाई का वक्त आता है, तो वे कभी भी बीजेपी के खिलाफ खड़ी नहीं होतीं। पप्पू यादव का कहना है कि बीजेपी हमेशा कांग्रेस को अपना असली विरोधी मानती है और इसलिए इस मुकाबले में कांग्रेस को ही आगे बढ़कर मोर्चा संभालना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी पप्पू यादव ने करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सकारात्मक राजनीति करें और बिहार की समस्याओं पर ध्यान दें। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का पोता इस जन्म में तो क्या सात जन्मों तक भी आपसे डरने वाला नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सरकार डर का माहौल बनाकर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष जितना दबाया जाएगा, उतना ही मज़बूत होकर उभरेगा।
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार का रवैया ऐसा हो गया है कि विपक्ष की हर आवाज़ को दबाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि विपक्ष जितना मजबूत रहेगा, सत्ता भी उतनी ही जिम्मेदारी से काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका होती है, लेकिन जब विपक्ष को खत्म करने की कोशिशें की जाती हैं, तो देश की संस्थाएं भी कमजोर होती हैं।
पप्पू यादव की यह मांग ना सिर्फ कांग्रेस के लिए बल्कि पूरे महागठबंधन के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है। जिस तरह से उन्होंने सीमांचल और कोसी क्षेत्र में कांग्रेस की अहमियत पर जोर दिया है, उससे यह साफ होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर और भी माथापच्ची करने वाला है।
अब देखना यह होगा कि पप्पू यादव की इस मांग पर महागठबंधन की बाकी पार्टियां क्या रुख अपनाती हैं। क्या कांग्रेस को सीमांचल और कोसी में ज्यादा सीटें मिलेंगी या फिर सीट बंटवारे की सियासत एक बार फिर महागठबंधन के भीतर खींचतान की वजह बनेगी? यह सवाल आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में बड़ा मुद्दा बनने वाला है।
0 Response to "कोसी और सीमांचल में कांग्रेस को ज्यादा सीटें दे महागठबंधन — पप्पू यादव ने बताई खास वजह!"
एक टिप्पणी भेजें