‘‘24 तारीख तक विपक्ष बेहोश हो जाएगा’’PM मोदी की मधुबनी रैली पर बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता का तंज!

‘‘24 तारीख तक विपक्ष बेहोश हो जाएगा’’PM मोदी की मधुबनी रैली पर बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता का तंज!


 YouTube video link....https://youtu.be/qp-VwFWaVOo

बिहार की सियासत में इस वक्त हलचल तेज़ है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। जैसे ही पीएम मोदी के दौरे की तारीख नज़दीक आ रही है, बीजेपी नेताओं के बयानों ने भी गर्मी बढ़ा दी है। इसी कड़ी में बिहार से बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता का एक बड़ा और दिलचस्प बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मधुबनी में होने वाली जनसभा इतनी ऐतिहासिक और प्रभावशाली होगी कि विपक्ष 24 तारीख तक ‘बेहोश’ हो जाएगा। 


धर्मशीला गुप्ता ने दावा किया कि एनडीए में शामिल सभी दल, चाहे वो सांसद हों, विधायक हों या फिर ज़मीनी कार्यकर्ता — सभी लोग इस रैली को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा रहे हैं। हर ओर बैठकों का दौर जारी है और मधुबनी में इस रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस सभा में लाखों लोग जुटने वाले हैं और सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। 


धर्मशीला गुप्ता ने यह भी कहा कि मधुबनी की पावन धरती प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि यह वही धरती है जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ने करीब 40 हजार महिलाओं को अपना खुद का घर दिया है। प्रधानमंत्री की नीतियों और योजनाओं से महिलाओं को नई दिशा मिली है, यही वजह है कि महिलाएं भी इस रैली को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 


उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ही विपक्ष की नींद उड़ चुकी है और 24 तारीख तक तो विपक्ष पूरी तरह बेहोश हो जाएगा। धर्मशीला गुप्ता के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में और भी हलचल मच गई है। एक ओर जहां महागठबंधन तेजस्वी यादव की अगुवाई में बिहार के मुद्दों पर जनता को जोड़ने की कोशिश में है, वहीं बीजेपी और एनडीए ने पीएम मोदी की इस रैली के ज़रिए विपक्ष को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। 


साफ है कि मधुबनी की यह जनसभा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि बिहार के चुनावी माहौल का तापमान तय करने वाली साबित हो सकती है। अब 24 अप्रैल का दिन सबकी निगाहों में है, जब प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी की धरती से जनता को संबोधित करेंगे और विपक्ष पर तीखा हमला बोल सकते हैं। बिहार में आने वाले दिनों में राजनीति किस करवट बैठेगी, इसका अंदाज़ा इसी रैली के बाद लगेगा।

0 Response to "‘‘24 तारीख तक विपक्ष बेहोश हो जाएगा’’PM मोदी की मधुबनी रैली पर बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता का तंज!"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article